Bollywood actor R Madhavan is currently in seventh heaven. Where on one hand his film 'Rocketry: The Nambi Effect' is getting a lot of accolades. On the other hand, his son Vedant Madhavan has once again made his chest wide with pride.
बाॅलीवुड एक्टर आर माधवन इस समय सातवें आसमान पर हैं। जहां एक तरफ उनकी फिल्म 'रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट' को खूब वाहवाही मिल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे वेदांत माधवन ने एक बार फिर उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
#Rmadhvan #Vedaantgoldmedal